Type Here to Get Search Results !

सुराग से सफलता तक—बच्चों की खोज में जुटी पुलिस को बड़ी कामयाबी*

_रमेश ठाकुर - बेतिया पश्चिम चंपारण_

_दिनांक:- 24-09-2025_


बेतिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमशुदा दो नाबालिग बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया। घटना 23 सितंबर 2025 की है, जब बानुछापर दुर्गा मंडप मेला देखने गए दो सगे भाई देर रात तक घर नहीं लौटे। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी।


मामला सामने आते ही वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर छापामारी टीम का गठन किया गया। जिला आसूचना इकाई एवं जीआरपी बेतिया की मदद से तकनीकी साक्ष्यों और सूचना आदान-प्रदान के आधार पर लगातार तलाश की गई। अंततः 24 सितंबर की सुबह दोनों बच्चों को नरकटियागंज रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया।

बरामद बच्चों की पहचान रविरंजन कुमार (10 वर्ष) और नंदन कुमार (08 वर्ष), दोनों पुत्री आरती सहनी पति मुन्ना सहनी, निवासी साहीं मलाहीं टोला थाना-साठी (वर्तमान डेरा—बानुछापर) के रूप में हुई। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि मां की डांट से नाराज होकर वे बेतिया रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर नरकटियागंज चले गए थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें कोई बहला-फुसलाकर नहीं ले गया।


छापामारी दल में अधिकारी पु.नि. निकु कुमार सिंह, पर्यवेक्षी पदाधिकारी, सदर अंचल,पु.अ.नि. बब्लू कुमार, थानाध्यक्ष बानुछापर,पु.अ.नि. मोनालिसा कुमारी,स.अ.नि. कलामुद्दीन अंसारी,गृ.सि. राधाकिशुन चौधरी,गृ.र.सि. उमाशंकर प्रसाद शामिल रहे।


पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बच्चों की सुरक्षित बरामदगी पर परिजनों ने राहत की सांस ली और बेतिया पुलिस की तत्परता की सराहना की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.