Type Here to Get Search Results !

*पुलिस केंद्र बेतिया में प्रशिक्षु सिपाहियों को मिला जीवन रक्षक प्रशिक्षण,डॉक्टरों ने दिया सीपीआर तकनीक का व्यावहारिक प्रदर्शन!*

 _रमेश ठाकुर_ 

 _रामनगर - नरकटियागंज,_ _प०चम्पारण (बिहार)_ 

02-09-2025


बेतिया।

पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चंपारण बेतिया के निर्देशानुसार आज दिनांक 02 सितम्बर 2025 को Rotary Club Bettiah के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस केंद्र, बेतिया में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु सिपाहियों के बीच सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।



इस कार्यक्रम में डॉ. उमेश कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. शीला रंजन सहित कई अन्य चिकित्सक भी उपस्थित रहे। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने प्रशिक्षु सिपाहियों को बताया कि आकस्मिक घटनाओं जैसे हार्ट अटैक, डूबना, दम घुटना या अचानक बेहोशी की स्थिति में सीपीआर जीवन रक्षक तकनीक साबित होती है। उन्होंने सीपीआर के स्टेप-बाय-स्टेप तरीके का व्यावहारिक प्रदर्शन कर इसकी महत्ता समझाई।


चिकित्सकों ने जोर दिया कि प्राथमिक चिकित्सा और सीपीआर की सही जानकारी होने से कई बार अस्पताल पहुँचने से पहले ही जान बचाई जा सकती है। इस दौरान प्रशिक्षु सिपाहियों ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण में भाग लिया और सवाल-जवाब के माध्यम से शंकाओं का समाधान भी किया।


कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) श्री देवानंद रावत भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस बल को न सिर्फ कानून-व्यवस्था बल्कि आपातकालीन स्वास्थ्य संकटों में भी जनता की मदद करने के लिए तैयार रहना चाहिए। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस जवानों की क्षमता और आत्मविश्वास दोनों को बढ़ाते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.