Type Here to Get Search Results !

बगहा से उठी व्यापारियों की हुंकार,चुनाव मैदान में उतरेगा चेम्बर का नेता*

 


_रमेश ठाकुर - बगहा पश्चिम चंपारण,बिहार_

_दिनांक:- 16-09-2025_


आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बगहा चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बड़ा ऐलान किया है। संगठन ने निर्णय लिया है कि वह इस चुनाव में अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगा। सोमवार देर शाम जिलाध्यक्ष ई. श्याम बिहारी प्रसाद उर्फ़ मुन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया।


बैठक में जिला महासचिव अशोक प्रसाद ने कहा कि चेम्बर की ओर से प्रत्याशी उतारने के बाद यदि किसी राजनीतिक दल ने उसे समर्थन दिया तो व्यापारी वर्ग पूरी ताकत से उसका सहयोग करेगा और जीत सुनिश्चित करेगा।


जिला उपाध्यक्ष टुनटुन प्रसाद ने कहा कि बिहार में हत्या, डकैती और अपहरण जैसी घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। हाल ही में बगहा के एक व्यापारी को प्रशासन द्वारा अपमानित कर 6 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया, जो व्यापारियों के साथ अन्याय है।


इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता ने कहा कि यदि चेम्बर का सदस्य विधान सभा पहुँचेगा तो व्यापारियों की आवाज़ सदन में मजबूती से गूँजेगी। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग समाज और अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, उसकी सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना बेहद ज़रूरी है।


बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारी और सदस्य मौजूद थे। इनमें प्रमुख रूप से रामनरेश जयसवाल, राघो प्रसाद गुप्ता, रमेश प्रसाद, बबलू कुमार, कृष्ण मुरारी जयसवाल, चंद्रशेखर प्रसाद, राजकिशोर दास, शिवशंकर गुप्ता, मुन्ना कुमार, राधा किशुन साह, अजय साह, अनुपम कुमार, प्रभु सह, कमलेश प्रसाद, महेश जयसवाल, मनोज कुमार, खजानती साह सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.