_रमेश ठाकुर - नरकटियागंज पश्चिम चंपारण_
_दिनांक:- 12-09-2025_
नरकटियागंज अनुमंडल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हाल के दिनों में घटित दो अलग-अलग लूट की घटनाओं का उद्भेदन कर पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें तीन वयस्क अपराधी और दो विधि-विरुद्ध बालक शामिल हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के हौसले पस्त हो गए हैं।
पहला मामला 5 सितम्बर 2025 का है। साँठी थाना क्षेत्र के शिव मठीया टेढ़ा पुल के पास मीट व्यवसायी मुमताज कुरैशी से तीन अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने ₹2200 नगद और एक मोबाइल लूट लिया था। इस घटना को लेकर थाना कांड संख्या 231/25 दर्ज किया गया था।
दूसरी घटना 9 सितम्बर 2025 की है। शिकारपुर थाना क्षेत्र के मसुरारी पेट्रोल पंप के पास सीएसपी संचालक संदीप पासवान से तीन बाइक सवार अपराधियों ने ₹1,80,000 नगद और मोबाइल की लूट की थी। इस संबंध में थाना कांड संख्या 883/25 दर्ज किया गया।
दोनों मामलों के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई। मानवीय खुफिया सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद फरहान (ग्राम हसुआ थाना साँठी), सरफे आलम और मोहम्मद अनीस (दोनों ग्राम भेरीहारी थाना पुरुषोत्तमपुर) शामिल हैं। इसके अलावा अतीक अनवर उर्फ मुन्ना और तौसीफ आलम, जो विधि-विरुद्ध बालक हैं, भी पकड़े गए हैं।
पुलिस ने इनके पास से लूट में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, लूटा गया मोबाइल और बैग भी बरामद किया है। अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों से पूछताछ जारी है और आगे भी कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इसी तरह अपराधियों पर नकेल कसते हुए क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल कायम रखा जाएगा।