Type Here to Get Search Results !

*उत्तर प्रदेश से बिहार लाई जा रही थी शराब, वाहन चेकिंग में पकड़ाया माल*

_विशेष संवाददाता- पश्चिम चंपारण,बिहार_

_दिनांक:- 06-08-2025_


बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन इसके बावजूद तस्कर शराब के अवैध धंधे को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। तस्कर लगातार नए-नए हथकंडे अपनाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र में सामने आया है।

मंगलवार को धनहा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से कुल 47 लीटर 300 मिलीलीटर विदेशी शराब जब्त की है। पहली कार्रवाई में ग्राम तमकुहा निवासी प्रमोद यादव, पिता – स्वर्गीय रामनारायण यादव को तीन कार्टून 'बंटी-बबली' ब्रांड की शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब की मात्रा 23 लीटर बताई गई है।


वहीं दूसरी कार्रवाई रतवल पुल के पास हुई, जहां एक बाइक की डिक्की और उस पर लदे प्याज के बोरे में छिपाकर लाई जा रही '8 PM' ब्रांड की शराब पकड़ी गई। इस दौरान पुलिस को 24 लीटर 300 मिलीलीटर शराब बरामद हुई। हालांकि, इस मामले में मुख्य तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा।


थाना अध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि फरार कारोबारी की पहचान कर ली गई है और उसके विरुद्ध अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है।


इस घटना से यह साफ है कि शराब तस्कर अब भगवान की तरह हो गए हैं — जो दिखते नहीं लेकिन मिलते हर जगह हैं। प्रशासन की सख्ती के बावजूद तस्करी के ये तरीके शराबबंदी कानून की गंभीरता पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.