_रमेश ठाकुर - बगहा पश्चिम चंपारण,बिहार_
_दिनांक:- 18-08-2025_
जनसुराज पार्टी की बगहा विधानसभा-04 की भावी प्रत्याशी स्मिता चौरसिया ने सोमवार को चौतरवा थाना क्षेत्र के ईंमलिसिया जैनी टोला में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने गाँव के हर घर में जाकर ग्रामीणों से संवाद किया, उनकी समस्याओं को सुना और पार्टी की नीतियों व विचारों से अवगत कराया।
*ग्रामीणों की समस्याएँ प्रमुख मुद्दा बनीं*
जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र में विकास की धीमी गति पर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि आज भी सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाएँ अधूरी हैं। कई ग्रामीण परिवारों ने बताया कि गाँव में पीने के पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है। वहीं, महिलाओं ने स्वास्थ्य केंद्र की दुर्दशा और विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को अपनी सबसे बड़ी परेशानी बताया।
*“विकास की नई इबारत लिखना ही लक्ष्य” – स्मिता चौरसिया*
इन समस्याओं पर प्रतिक्रिया देते हुए स्मिता चौरसिया ने कहा कि जनसुराज पार्टी का मकसद केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि जनता की भागीदारी से विकास की नई इबारत लिखना है। उन्होंने कहा –“गाँव-गाँव जाकर हम जनता से जुड़ रहे हैं। आपके आशीर्वाद और समर्थन से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और युवाओं के लिए रोजगार की ठोस योजनाएँ लागू की जाएँगी। हर वर्ग की आवाज़ हमारी प्राथमिकता होगी।”
*युवाओं और महिलाओं ने दिखाया उत्साह*
इस जनसंपर्क अभियान में स्थानीय युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। कई युवाओं ने स्मिता चौरसिया का साथ देने का भरोसा जताया और कहा कि उन्हें क्षेत्र में पहली बार ऐसा प्रत्याशी मिला है जो सीधे घर-घर जाकर लोगों की बात सुन रहा है। वहीं महिलाओं ने भी स्मिता चौरसिया की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि लंबे समय बाद कोई नेता उनके दरवाजे पर आकर समस्याएँ सुन रहा है।
*“जनता ही हमारी ताकत” – चौरसिया*
अंत में स्मिता चौरसिया ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा –“जनसुराज पार्टी की असली ताकत जनता है। हमारा संकल्प है कि हर वर्ग को बराबरी का अधिकार और विकास का लाभ मिले। आपके सहयोग से बगहा विधानसभा को एक आदर्श क्षेत्र बनाया जाएगा। हम चाहते हैं कि यहाँ की आने वाली पीढ़ियाँ शिक्षा और रोजगार के अवसरों से वंचित न रहें।”
ग्रामीणों ने भी आशा जताई कि स्मिता चौरसिया जैसी नई पीढ़ी की राजनीति से क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आएगा और विकास की दिशा मजबूत होगी।

