Type Here to Get Search Results !

*बगहा में प्रशांत किशोर की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब*

_रमेश ठाकुर, बगहा (पश्चिम चंपारण)_

_दिनांक:- 13-08-2025_


बगहा-1 प्रखंड के बबुई टोला मैदान में बुधवार को आयोजित जन सुराज की “बिहार बदलाव सभा” में हजारों लोगों की मौजूदगी ने ऐतिहासिक दृश्य पेश किया। मौसम की बेरुखी और रिमझिम बारिश के बावजूद मैदान खचाखच भरा रहा। आस-पास के गांवों से आए लोग झंडे, पोस्टर और नारे लगाते हुए बदलाव का समर्थन जताने पहुंचे।


*“बदलाव जिंदाबाद” के नारों से गूंजा मैदान*


जैसे ही प्रशांत किशोर मंच पर पहुंचे, पूरा मैदान तालियों, जयघोष और नारों से गूंज उठा। भीड़ में महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। बारिश की बूंदों के बीच भी लोग मैदान में डटे रहे।

*शिक्षा और विकास पर केंद्रित भाषण*


सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा,

"गरीबी से बाहर निकलने का असली रास्ता है—हर घर के बच्चे के हाथ में स्कूल का बस्ता। अब वक्त आ गया है कि बिहार में बदलाव के लिए जनता अपने वोट का साहस दिखाए।"

उन्होंने मौजूदा और पूर्ववर्ती सरकारों पर विकास के वादे पूरे न करने का आरोप लगाया और जनता से जन सुराज को पूर्ण समर्थन देने की अपील की।


*महिलाओं और युवाओं का जोश चरम पर*

करीब एक घंटे के भाषण के दौरान भीड़ ने हर बात पर तालियों और नारों से समर्थन जताया। मंच पर मौजूद जन सुराज के नेता—नंदेश पांडे, कामरान अजीज, मनीष कश्यप समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भी लोगों को उत्साहित किया।


*स्मिता चौरसिया ने दी विकास की गारंटी*


इस अवसर पर स्मिता चौरसिया ने कहा,"बगहा की जनता अब बदलाव की राह पर मजबूती से कदम बढ़ा रही है। हम सब मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में हर घर तक बदलाव पहुंचे। यह हमारी प्रतिबद्धता है।"

उन्होंने विधानसभा चुनाव में जन सुराज के समर्थन का आग्रह किया।


*चुनाव में असर डालने वाला संदेश*


राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बबुई टोला की यह सभा आने वाले विधानसभा चुनाव में जन सुराज के समर्थन को मजबूती देगी। लोग मैदान से जाते समय भी “बदलाव जिंदाबाद” के नारे लगाते और तालियां बजाते नजर आए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.