Type Here to Get Search Results !

*मझौलिया में पुलिसकर्मी ने मांगे दो हजार, 500 लेते हुए कैमरे में कैद*

_रमेश ठाकुर - मझौलिया, पश्चिम चंपारण_

_दिनांक:- 05-08-2025_


मझौलिया थाना क्षेत्र के लाल सरैया चौक पर तैनात डायल 112 की पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। वायरल हो रहे एक वीडियो में मझौलिया 112 यूनिट में तैनात पुलिसकर्मी द्वारा खुलेआ



म घूस लेते हुए देखा जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मी प्रदीप कुमार मुखर्जी, जो डायल 112 सेवा में कार्यरत हैं, एक जमीनी विवाद के मामले में पैसे की मांग करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी पहले 2000 रुपये की मांग कर रहे थे, लेकिन बाद में रकम घटाकर 1000 रुपये कर दी गई। पीड़ित द्वारा केवल 500 रुपये देने की बात कही गई, जिसे वह मौके पर ही हाथ में लेते हुए कैमरे में कैद हो गए।


घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर क्षेत्र में पुलिस की साख पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।


इस पूरे मामले पर जब पश्चिम चंपारण के पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ. शौर्य सुमन से बात की गई तो उन्होंने कहा, "वायरल वीडियो की जानकारी हमें प्राप्त हुई है। मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। यदि वीडियो सत्य पाया गया तो संबंधित पुलिसकर्मी पर कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।"


पुलिस विभाग को लेकर जनता का विश्वास बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों में त्वरित और पारदर्शी कार्रवाई की आवश्यकता है। जिले में पहले भी कई बार पुलिस पर घूसखोरी के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन इस बार वीडियो साक्ष्य ने मामले को और गंभीर बना दिया है।

 

उक्त पुलिस कर्मी को एसपी शौर्य कुमार सुमन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है,क्योंकि इनके समय में भ्रष्ट पुलिस कर्मियों की नहीं चलेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.