Type Here to Get Search Results !

*तिरुपति शुगर मिल परिसर में विशेष शिविर, किसानों को अनुदान पर मिलेंगे आधुनिक कृषि यंत्र!*

 _रमेश ठाकुर_ 

 _रामनगर - नरकटियागंज, प०चम्पारण (बिहार) 02-07-2025_ 



नरकटियागंज।

गन्ना उद्योग विभाग की कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत तिरुपति शुगर चीनी मिल के गन्ना कार्यालय परिसर में विशेष रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अब तक क्षेत्र के 60 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।


हालांकि नेटवर्क की धीमी गति के कारण 45 किसानों के रजिस्ट्रेशन अभी लंबित हैं, जिन्हें देर रात तक पूरा कर लिया जाएगा। शिविर में किसानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अनुदान पर मिलने वाले कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की।


मौके पर मौजूद चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक ने बताया कि गन्ना किसानों को विभाग द्वारा अनुदान पर ट्रैक्टर, गन्ना रोपण मशीन, पावर स्प्रेयर, रोटावेटर जैसे आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन यंत्रों से किसानों की मेहनत और लागत दोनों में कमी आएगी तथा उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी।


उन्होंने यह भी बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए 10 जुलाई तक पोर्टल खुला रहेगा। इस अंतिम तिथि के बाद रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा। अतः सभी किसान भाईयों से अपील की गई कि वे समय रहते रजिस्ट्रेशन करा लें और योजना का लाभ उठाएं।


किसानों को रजिस्ट्रेशन में किसी भी तरह की परेशानी होने पर गन्ना विभाग या अपने क्षेत्रीय अधिकारी से तुरंत संपर्क करने की सलाह दी गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.