Type Here to Get Search Results !

*आंगनबाड़ी घोटाला: राशन बिक्री करते पकड़े गए, ट्रैक्टर-ट्रेलर जब्त,सेविका और पति पर ग्रामीणों का आरोप, जांच टीम गठित!*



 _रमेश ठाकुर,_ 

 _रामनगर–नरकटियागंज,_ _प०चम्पारण (बिहार) 4–06–2025_ 


लौकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव रामपुर पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र से लाभुकों के लिए निर्धारित राशन को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। सोमवार की रात स्थानीय लोगों ने एक ट्रैक्टर-ट्रेलर को पकड़ा, जिसमें नौ बोरी राशन लादकर बेचा जा रहा था। आरोप है कि केंद्र संख्या 339 की सेविका किरण कुमारी और उसके पति संतोष राम ने स्थानीय व्यवसायी राजेन्द्र साह को ये राशन बेचा था।


ट्रैक्टर-ट्रेलर के साथ राशन को ले जाते वक्त ग्रामीणों ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना का वीडियो और सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। सूचना मिलने पर लौकरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्रेलर समेत राशन को जब्त कर थाने ले आई।


वहीं, स्थानीय निवासी ताराचंद कुमार ने मामले की लिखित शिकायत एसडीएम बगहा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) बगहा-दो और लौकरिया थाना प्रभारी को दी है। इस मामले में सीडीपीओ सावित्री दास ने बताया कि एक चार सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है, जिसमें एलएस प्रतिमा कुमारी, ममता कुमारी, शकुंतला कुमारी और निता कुमारी शामिल हैं।


सीडीपीओ ने यह भी कहा कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उधर, लौकरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर-ट्रेलर को थाने लाया गया है और सीडीपीओ द्वारा आवेदन भेजे जाने की सूचना दी गई है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.