Type Here to Get Search Results !

*पुलिस की सतर्कता से बड़ी तस्करी नाकाम, भूसे में छिपी विदेशी शराब और कट्टा बरामद*

_रमेश ठाकुर - बेतिया पश्चिम चंपारण,बिहार_

_27 अप्रैल 2025_



बेतिया जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बेहद सनसनीखेज खुलासा करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब और एक देसी कट्टा बरामद किया है। यह बरामदगी गंडक नदी के बैजुआ अल्पाहा दियारा क्षेत्र में समकालीन अभियान के तहत की गई छापेमारी में हुई। पुलिस की मुस्तैदी के चलते एक शराब तस्कर को मौके से दबोच लिया गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान गंडक नदी पार कर जब पुलिस दल बैजुआ अल्पाहा दियारा क्षेत्र में पहुंचा, तो वहां भूसा लदे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को आते देखा गया। पुलिस बल को देखते ही ट्रैक्टर पर सवार दोनों व्यक्ति वाहन छोड़कर भागने लगे। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने दौड़ाकर एक तस्कर को पकड़ लिया, जिसकी पहचान इंदल यादव के रूप में हुई है। दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा।



जब पुलिस ने भूसे के ढेर की तलाशी ली, तो सबके होश उड़ गए। भूसे के बीच छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में विदेशी शराब और एक देसी कट्टा बरामद हुआ। बरामदगी का ब्यौरा इस प्रकार है:


*)297 बोतल किंगफिशर बीयर, कुल मात्रा 148.5 लीटर


*)480 बोतल 8 PM ब्रांड की शराब, कुल मात्रा 86.4 लीटर


*)एक ट्रैक्टर और ट्रॉली


*)एक देसी कट्टा (स्थानीय निर्मित आग्नेयास्त्र)


*)एक अभियुक्त इंदल यादव की गिरफ्तारी



बरामद विदेशी शराब की कुल मात्रा 234.9 लीटर आंकी गई है। पुलिस ने जब्त किए गए ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ शराब और देसी कट्टे को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया। गिरफ्तार इंदल यादव से गहन पूछताछ की जा रही है। वहीं फरार अभियुक्त की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।


श्रीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।


स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस अभियान की जमकर सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इस तरह की कार्रवाई से क्षेत्र में शराब और अपराध पर अंकुश लगेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.