Type Here to Get Search Results !

श्री अजय प्रकाश पाठक का चंपारण दौरा: जनसंपर्क और सामाजिक संवाद का विशेष कार्यक्रम*

 


_रमेश ठाकुर - पश्चिम चंपारण,बिहार_

_दिनांक:- 13-04-2025_



बाबू धाम ट्रस्ट के सह-संस्थापक एवं भारत सरकार के पूर्व ए.डी.जी. श्री अजय प्रकाश पाठक चंपारण चरण के तहत 12 अप्रैल से 16 अप्रैल 2025 तक नरकटियागंज एवं बगहा विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जनसंपर्क और सामाजिक संवाद कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।


12 अप्रैल 2025: श्री पाठक नरकटियागंज विधानसभा के दिउलिया, बैरिया समेत दर्जनों गांवों का भ्रमण करेंगे। इस दौरान वे ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं जानेंगे और बाबू धाम ट्रस्ट की विभिन्न योजनाओं से उन्हें अवगत कराएंगे।


13 अप्रैल 2025: बगहा विधानसभा क्षेत्र के बढ़नी और हरपुर गांवों का दौरा कर स्थानीय लोगों से संवाद करेंगे। जनसंपर्क के माध्यम से क्षेत्रीय विकास और सामाजिक सहभागिता पर जोर दिया जाएगा।


14 अप्रैल 2025: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर श्री पाठक नरकटियागंज विधानसभा के भीठा और नौतनवां दलित बस्तियों में विशेष कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसके अलावा बाबू धाम ट्रस्ट कार्यालय में भी अंबेडकर जयंती पर एक संगोष्ठी एवं सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।


15 अप्रैल 2025: बैठापुर और तरहरबा गांवों में जनसंपर्क कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके उपरांत श्री पाठक नरकटियागंज के अनुमंडल स्तरीय अधिकारियों से भेंट कर किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा करेंगे और समाधान की दिशा में प्रयास करेंगे।


16 अप्रैल 2025: शाम को बगहा विधानसभा के थरुहट और दियारा क्षेत्र का भ्रमण कर थारू महिलाओं के साथ बैठक करेंगे। वे उनकी समस्याएं सुनकर समाधान के उपाय सुझाएंगे। तत्पश्चात, वे दिल्ली रवाना होंगे, जहां से अगले सप्ताह पुनः चंपारण लौटने की योजना है।


श्री अजय प्रकाश पाठक का यह दौरा जनभागीदारी, सामाजिक चेतना और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। बाबू धाम ट्रस्ट के माध्यम से वे लगातार ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक बदलाव और जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.