_रमेश ठाकुर - बगहा, पश्चिम चंपारण(बिहार)_
_दिनांक:-11-03-2025_
प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस के अवसर पर बगहा अनुमंडल अस्पताल में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, स्वास्थ्य परीक्षण और आवश्यक परामर्श दिया गया। इस दौरान महिलाओं को जरूरी दवाइयां भी वितरित की गईं।
इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य शिविर में डॉ. पूजा कुमारी, डॉ. रुकैया यासमीन, डॉ. बालेश्वर शर्मा समेत कई चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं। स्वयं अस्पताल उपाधीक्षक ने पूरे कार्यक्रम का मूल्यांकन किया। इसके अलावा शिवशरण प्रसाद, रमेश रंजन, डॉ. नेमतुल्लाह, सुबोध कुमार, डेजी, रूसी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहे।
इस दौरान लगभग 48 गर्भवती महिलाओं का इलाज किया गया, उन्हें पोषण, स्वच्छता और सुरक्षित प्रसव से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। इस अवसर पर चिकित्सकों ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान नियमित जांच और सही देखभाल मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है।