Type Here to Get Search Results !

*बिहार के पश्चिम चंपारण अंतर्गत हरिनगर और मुजरा गांव में जन सेवा सहयोग ट्रस्ट द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न*

 


_रमेश ठाकुर - नरकटियागंज रामनगर पश्चिमी चंपारण, बिहार_ 

_दिनांक:- 07-01-2024_


सर्व विदित है कि पूरे भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है,जिसके मद्देनजर अनेकों संगठनों तथा समाजसेवियों द्वारा जगह बे जगह जनहित में गरीबों के लिए कंबल का वितरण किया जा रहा है।

हालांकि प्रशासन के तरफ से चौक चौराहों पे आग जलाने का भी कार्य किया जा रहा है।

दिनांक 7 जनवरी 2025 को हरिनगर के वार्ड नंबर 23 और मुजरा गांव में जन सेवा सहयोग ट्रस्ट के तत्वावधान में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सामाजिक कार्य का उद्देश्य ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करना था।

कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष मो. एकलाख ने कहा कि जन सेवा सहयोग ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्गों को हर संभव सहायता प्रदान करना है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ठंड के इस कठिन मौसम में कंबल वितरण जैसे प्रयास जरूरतमंदों के जीवन में राहत लाने का कार्य करते हैं।


इस आयोजन में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, महामंत्री ऋषिकेश कुमार सिंह, अभिषेक राय, बिट्टू कुमार सिंह, मंजूर आलम, रामजी राम, अशोक बैठा, विजय साह, रितेश कुमार भारती, लछन बैठा, और किशोर शर्मा जैसे कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे। इन सभी ने न केवल कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई बल्कि वितरण प्रक्रिया में भी योगदान दिया।

कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। गांववासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए ट्रस्ट के प्रति आभार व्यक्त किया। स्थानीय निवासियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ-साथ इंसानियत और आपसी भाईचारे को भी प्रोत्साहित करते हैं।


अध्यक्ष मो. एकलाख ने कहा कि ट्रस्ट भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करेगा और समाज के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि उनकी टीम का लक्ष्य जरूरतमंदों की हर संभव मदद करना है। उन्होंने उपस्थित सदस्यों और ग्रामीणों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों की सफलता सभी के सहयोग से ही संभव है।


इस अवसर पर ग्रामीणों ने कहा कि कंबल वितरण के इस कार्यक्रम से ठंड में जरूरतमंद लोगों को राहत मिलेगी। ट्रस्ट की इस पहल से समाज में सकारात्मक संदेश गया है। उपस्थित लोगों ने ट्रस्ट की इस पहल को भविष्य में भी जारी रखने की अपील की।


कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों द्वारा सामूहिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। जन सेवा सहयोग ट्रस्ट ने यह सुनिश्चित किया कि कंबल वितरण का कार्य पूर्ण पारदर्शिता और अनुशासन के साथ संपन्न हो।


यह कार्यक्रम एक प्रेरणादायक पहल बनकर सामने आया, जो अन्य संगठनों और व्यक्तियों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.