_रमेश ठाकुर_
_रामनगर-नरकटियागंज, प०चम्पारण(बिहार) 20-01-2025_
आज पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर डिवीजन अंतर्गत आने वाले सांसदों की बैठक मंडल रेल प्रबंधक के साथ समस्तीपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में बाल्मीकिनगर सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़ी रेलवे संबंधित समस्याओं को डीआरएम के समक्ष रखा जिनमे कई समस्याओं के निराकरण की शुरू हुई और कइयों के निवारण के लिए डिवीजन स्तर से मंत्रालय के वरीय अधिकारियों से पत्राचार किया गया है। सांसद ने बताया कि नरकटियागंज में वाशिंग पिट को मंजूरी मिल गयी है और जल्द ही इसकी निविदा प्रक्रिया का निष्पादन शीघ्रता से कर लिया जायेगा। इसके अलावा मीटिंग में बताया गया कि बगहा से चौतरवा, बथवरिया, नवलपुर, जोगापट्टी, बेतिया रूट पर रेल सेवा की शुरुआत के सर्वेक्षण कार्य को स्वीकृति मिल चुकी है और कार्य प्रगति पर है। व्यवसायी समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए बगहा रेलवे ओवर ब्रिज के दोनों तरफ सीढ़ी निर्माण का प्रावधान दिया गया है ताकि आरओबी कार्य पूर्ण हो जाने के बाद गुमटी स्थायी रूप से बंद होने के बावजूद लोग दोनों तरफ सीढ़ियों से उतरकर बाजार कर सकें।
सांसद श्री कुमार ने इसके पूर्व 17 जनवरी 2024 की मीटिंग में उठाये गए मुद्दों से संबंधित डीआरएम का जवाब जारी करते हुए कहा कि मर्जदवा और साठी स्टेशन से बाजार जाने वाले रास्ते में रेलवे की जर्जर पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य प्रस्तावित किया जा रहा। इसके अतिरिक्त बगहा रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य आदर्श स्टेशन योजना के तहत किया जा रहा जिसे मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। अमृत भारत स्टेशन योजना के फेज 2 में बगहा स्टेशन को शामिल करने का प्रस्ताव भेजा जायेगा। बगहा और नरकटियागंज स्टेशन के बाहर हाई मास्ट तिरंगा लगाया जायेगा। दिव्यांगों के लिए बगहा, भैरोगंज, हरिनगर, नरकटियागंज और सिकटा स्टेशनों पर रैम्प की सुविधा मार्च 2025 तक उपलब्ध करा दी जाएगी। सांसद ने बताया कि बगहा स्टेशन पर कोच इंडिकेशन बोर्ड लगाया जा रहा और मेरी पहल पर प्लेटफॉर्म का भी पानी टंकी से आगे विस्तार किया जा रहा। कोरोना काल से पूर्व में चल रही गाड़ियों को शुरू करने के सवाल पर मंडल का जवाब मिला कि इसे चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जा रहा।
इसके साथ ही बाल्मीकिनगर सांसद ने रेलवे संबंधित कई अन्य समस्याओं की तरफ भी डीआरएम का ध्यान आकृष्ट कराया जिनमे गोरखपुर, नरकटियागंज, मुज़फ्फरपुर रूट से पटना तक वन्दे भारत, दुरंतो, राजधानी, शताब्दी जैसी हाईस्पीड ट्रेन चलाने, सत्याग्रह एक्सप्रेस में पैंट्रीकार जोड़ने, कैलाश नगर के लोगों को स्थायी रूप से बसाने, नरकटियागंज से भीखनाठोरी तक ट्रेन चलाने, गोरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया रेलमार्ग पर पूर्व की भांति पेसेंजर और डेमू ट्रेन चलाने, कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस, अयोध्या एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस और हमसफ़र ट्रेन का ठहराव बगहा में करने, बरवल में ध्वस्त पुलिया संख्या 350 का निर्माण करने और छितौनी तमकुही रेल लाइन के निर्माण कार्य में तेजी लाने के अलावा बगहा, भैरोगंज, हरिनगर, नरकटियागंज, सिकटा सहित संसदीय क्षेत्र के सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के विस्तार की अनेको माँग शामिल है। सांसद ने बताया कि उनकी पहल पर इन सभी मांगों पर कार्यवाही हेतु मंडल स्तर से भी पत्राचार रेलवे बोर्ड अथवा ज़ोनल मुख्यालय से किया गया है। भविष्य में इन मांगों पर गंभीरता से विचार किये जाने की उम्मीद है।