_रमेश ठाकुर - नरकटियागंज रामनगर पश्चिमी चंपारण,बिहार_
_दिनांक:- 31-01-2025_
आगामी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की विस्तारित बैठक ढाका नगर परिषद में आयोजित की गई। यह बैठक ढाका स्थित एकरामूल हक के निवास स्थान पर हुई, जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रोज मोहम्मद ने की। इस दौरान जदयू विधानसभा प्रभारी दया शंकर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत नगर अध्यक्ष रोज मोहम्मद द्वारा जदयू विधानसभा प्रभारी दया शंकर सिंह को माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित करने से हुई। इसके बाद श्री सिंह ने नगर अध्यक्ष सहित नगर कमेटी के सभी सदस्यों को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया।
बैठक में "2025 में फिर से नीतीश" के नारे को बुलंद करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुनः बिहार का नेतृत्व सौंपने का संकल्प लिया गया। साथ ही प्रदेश में चल रही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं को इन योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी दी गई, ताकि जनता तक सरकार की उपलब्धियां पहुंच सकें।
बैठक में नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी बूथों की समीक्षा की गई और बूथ कमेटी के गठन पर विशेष जोर दिया गया। जमीनी स्तर पर संगठन को और मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक के अंत में नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद मोतीन ने धन्यवाद ज्ञापन किया और सभा को समाप्त करने की घोषणा की।इस बैठक में जदयू के कई प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
