_रमेश ठाकुर - नरकटियागंज रामनगर पश्चिमी चंपारण,बिहार_
_दिनांक:- 15-12-2024_
आज रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुजरा खेल मैदान में S.D.P.O बगहा के नेतृत्व में POLICE-11 vs जनप्रतिनिधि- 11 क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ।
मंच पर डीएसपी अनंत राम , डीएसपी यातायात एवं थानाध्यक्ष रामनगर उपस्थित रहे।
मैच समापन के बाद विजेता प्रतिनिधि-11 को एसडीपीओ बगहा के द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई एवं सभी प्लेयर्स को अंगवस्त्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया।
मौके पर डीएसपी बगहा एवं डीएसपी यातायात के द्वारा ट्रैफिक रूल को फॉलो करने के साथ हेलमेट पहने एवं सेफ राइडिंग के बारे में भी जागरूक किया गया।क्योंकि ख़ास तौर पर यह मैच ट्रैफिक जागरूकता नियम के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है,ताकि आने वाले दिनों में जिस तरह वेताहसा मोटरसाइकिल सड़को पर उतर रही है, उस हिसाब से लोगो को नियम के प्रति जागरूक करना बहुत ही जरूरी हो गया है।
किसी भी सूरत में मोटर वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना भी अति आवश्यक है।