Type Here to Get Search Results !

*बेतिया पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर दोहरे हत्याकांड का सफल उद्वेदन करते हुए सभी अभियुक्त गिरफ्तार*



_रमेश ठाकुर - नरकटियागंज रामनगर पश्चिमी चंपारण,बिहार_

_दिनांक:- 12-12-2024_


दिनांक-11.12.2024 को शाम 05:00 बजे थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि चेक पोस्ट के पास चाकू मारकर दो व्यक्तियों को घायल कर दिया गया है। 


सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुये घटनास्थल पर पहुंचे तो देखे कि दो व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुये ईलाज हेतु जी०एम०सी०एच० बेतिया भेजा गया। साथ ही भीड़ द्वारा पकड़े व्यक्ति को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। 

इस संबंध में रामाशीष साह पे०-स्व० रामध्यान साह सा०-पूर्वी करगहिया थाना-मुफ्फसिल बेतिया के लिखित आवेदन के आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड सं0-663/24 दिनांक-12.12.2024 धारा-103 (1)/351(2)/3(5) बी०एन०एस० के अन्तर्गत दर्ज किया गया। 

पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुये अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। तकनीकी और मानवीय इनपुट के आधार पर घटना में शामिल तीनो अपराधियों को छापामारी कर 06 (छः) घंटे के अन्दर में गिरफ्तार कर लिया गया।


गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान आनंद कुमार उम्र 19 वर्ष पु.- स्वर्गीय अर्जुन महतो,दूसरा अभियुक्त अभिषेक कुमार उम्र 18 वर्ष पे० रामाशीष महतो दोनो सा०-पूर्वी करगहिया थाना मुफ्फसिल 2, तथा तीसरा अभियुक्त मुन्ना खान पिता-स्व० अब्दुल खान सा०-बस स्टैण्ड दुर्गानगर थाना-बेतिया सभी जिला पं०चम्पारण, बेतिया के निवासी है।

घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर ली गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.