Type Here to Get Search Results !

*बेतिया पुलिस के शिकारपुर थाना के वर्षों फ़रार चल रहे अभियुक्त गिरफ्तार!*

 _विशेष संवाददाता, प०चम्पारण(बिहार) 15-04-2024_ 


बेतिया न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती आरती उपाध्याय के कोर्ट से भा०द०वि०-3856/2016 शिकारपुर थाना कांड संख्या-431/16 सरकार बनाम गणेश ठाकुर वो० nbw-05-02-2024 का फरार अभियुक्त रमेश शर्मा,पिता-लालू ठाकुर,ग्राम-चम्पापुर बुढ़वा ,थाना-शिकारपुर को नए थानाध्यक्ष के सहयोग से बेतिया एसपी के निर्देश के आलोक में चुनाव के मद्देनजर 14-04-2024 को गिरफ्तार कर लिया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.