_ठाकुर रमेश शर्मा_
_नरकटियागंज ,रामनगर पश्चिमी चंपारण (बिहार)_
_दिनांक -15/03/2024_
बगहा-2 के चेक पोस्ट रामपुर नीतीश नगर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वाधान में अनुमंडल अस्पताल के कर्मियों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य बगहा के कर्मियों द्वारा एचआईवी जागरूकता वाहन के साथ लगभग 188 मरीज का जांच किया गया सभी सामान्य पाया गया।
रमेश रंजन जिला पर्यवेक्षक शिवशरण प्रसाद शाह रामचंद्र शाह दिनेश कुमारCHO योगी CHO एवं बबीता देवी आशा फैसिलिटेटर एवं एएनएम की उपस्थिति में किया गया ।
सर्वविदित हो कि बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के तत्वाधान में पूरे बिहार में एच.आई.वी जागरूकता वाहन के साथ स्वास्थ्य कर्मी लगातार कार्यक्रम कर रहे हैं। क्योंकि अब लोगों में पहले के अपेक्षा काफी जागरूकता आई है।