Type Here to Get Search Results !

1857 के फॉर्मूले में चल रहे हैं पश्चिमी चंपारण के सभी थाने क्यों ?*

 


_ठाकुर रमेश शर्मा_ 

_रामनगर पुलिस अनुमंडल_ 

_दिनांक  - 07 -02 -2023_

_(मानवाधिकार एवं अपराध रिपोर्टर)_


बिहार के पुलिस महानिदेशक चाहे जिसको बना दिया जाए, परंतु बिहार पुलिस के अवर कर्मी 

डी.एस.पी,इंस्पेक्टर लेबल के अधिकारी अपनी रोटी सेंकने के चक्कर में अपने कार्यशैली कभी भी नहीं सुधार सकते। क्योंकि यहीं कार्यशैली उन्हें अपराधियों के संरक्षण में सुविधा प्रदान करती है। सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस जो भी करती है उसे ड्यूटी का हिस्सा समझकर करती है। 

बगहा पुलिस जिला या बेतिया पुलिस जिले के थानों में टेक्निकल सेल में ध्यान नहीं दिया गया तो अभी भी पुलिस अनुमंडल में भगवान ही मालिक है। क्योंकि  C.C.T.V-कैमरे कुछ तो खराब है,और कुछ खराब कर दिए जाते हैं ताकि दलाल स्वछंद विचरण कर सके ।इन थाना क्षेत्रों में कुछ ऐसे प्राणी हैं जो प्रतिदिन थाने में दलाली के लिए आते हैं।कुछ तो चाटुकार एक दिन में पांच  से दस बार आते हैं।

थानेदार के प्राइवेट नंबर पर एक नहीं दिन में दस बार फोन करते हैं। यहा तक DSP के निजी नंबर पर हमेशा चार से दस बार फोन कर आम आदमी में दहशत पैदा करते हैं। F.I.R ऑनलाइन है परंतु रामनगर थाना क्षेत्र में वर्ष 2023 को अभी F.I.R नंबर -41-42 ही 2 फरवरी तक अपडेट है,डाउनलोड नही किया जा रहा है।

जबकि रामनगर रतनपुरवा हत्या काण्ड जो पंचर मिस्त्री रेयाज अंसारी (25) उर्फ़ (गोलू) 

पुत्र - इशहाक अंसारी ।

ऐसे काण्ड जिसमे रामनगर थाना कांड सं० - 48/23दर्ज़ हुआ है।ठीक अगले दिन सोमवार की शाम पुनः एक 14 वर्षीय किशोर नासिर अली (पुत्र - बदरे आलम खां ) का शव डेनमरवा वाले घूस टोला स्थित मध्यविधालय के निकट आंगनबाड़ी केंद्र प्रांगण के सामने पड़ा मिला।यह हत्या चाकू से गोदकर किया गया प्रतीत हो रहा था। एक दिन के अंतराल में रामनगर थाना क्षेत्र  में अल्पसंख्यक युवाओं का हत्या।  रामनगर पुलिस जो हरिजन एक्ट से उभर कर  हत्याकांड तथा पोस्टमार्टम की सिरदर्दी झेलती नजर आ रही है। इन्हीं कामों में व्यस्त होकर पुलिसकर्मी थाने का रिकॉर्ड 1 सप्ताह पीछे चलाने पर मजबूर हैं। एफ आई आर रिकॉर्ड अपडेट नहीं रहने का कारण हमारे संवाददाता ने जानना चाहा तो प्रभारी अधिकारियों द्वारा जवाब मिला कि कुछ कर्मी  छुट्टी पर रहते हैं। इसलिए ऐसा सभी थाने में होता है। तथा उसी पदाधिकारी ने कहा कि मुझे  कारणों की  सही  स्थिति ज्ञात नहीं है।

अब तो बिहार के डीजीपी महोदय को शीघ्र ही इस F.I.R  अपडेट  मुद्दे स्टेशन डायरी पर्चे कर के तेल -बेल के  खेल पर विराम लगेगा ।इसलिए इस मुद्दे पर प्राथमिक तौर पर  संज्ञान लेने की आवश्यकता है। तभी सुधार होगा नहीं तो गलती एवं भ्रष्टाचार की गुंजाइश हमेशा रहेगी चंपारण के सभी थानों में । और इत्तेफाक तो देखिए जिस समय रामनगर थाना क्षेत्र में इतनी बड़ी हादसा दो दिनों की अंतराल में हुई है उस समय नहीं तो रामनगर के थानेदार - अनंत राम रामनगर क्षेत्र में थे और नाही रामनगर पुलिस अनुमंडल के  एसडीपीओ की पदस्थापना हुई है। ऐसे में बड़े अपराध का होना हर हाल में खतरे से खाली नहीं था। यहां तो बड़े-बड़े मामलो में रिटायरमेंट से एक दिन पहले संगीन अपराधो में सुप्रीविजन कर के क्लीन चिट देते हुए लाखों का वारा - न्यारा किया जाता है।जो शीघ्र जांच का विषय है। वैसे मामलों पे शीघ्र ही चंपारण रेंज प्रवण कुमार प्रवीण को संज्ञान लेना होगा तभी रिश्वत खोर अधिकारी मरते दम तक रामनगर के लोगो की तथा अपराधियों की जुबान से गालियां सुनते रहेंगे। क्योंकि जनवरी में  रामनगर पुलिस अनुमंडल में अनेकों केसो का पेंडिंग पूरा हो गया है। तथा अपराधी अपराध से वंचित हो गए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.