Type Here to Get Search Results !

*महिला सशक्तिकरण पर और पहल की आवश्यकता है हमारे समाज में।*

_ठाकुर रमेश शर्मा (मानवाधिकार एवं अपराध रिपोर्टर)_ 

 _रामनगर पुलिस अनुमंडल,जिला प० चम्पारण (बिहार)_ 

 _दिनांक:- 23-11-2022_


द्रौपदी मूर्मू अगर आजाद भारत की राष्ट्रपति बन सकती हैं तो आप क्यों नहीं? समाज के अंतिम पंक्तियों में खड़ा आदिवासी समाज के उस जनजातीय महिला को राष्ट्रपति बनाकर हमारे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने सिद्ध कर दिया कि भारत के हर व्यक्ति को एक न एक दिन सर्वोच्च कुर्सी पर बैठना है। अगर एक निर्धन परिवार से ताल्लुक रखकर पंचायत से राष्ट्रपति भवन पहुंची,इस वर्ष विश्व प्रसिद्ध मुगलगार्डेन में प्रतिदिन अगर वह घूम सकती हैं तो आप क्यों नहीं ?

   उक्त बातें रामनगर राज परिवार की नई-नवेली दुल्हन गौनाहा प्रखंड के डरौल पंचायत अंतर्गत बसंतपुर गांव निवासीयो की चहेती बेटी निधि कुमारी जो अब इस नरकटियागंज अनुमंडल के डरौल पंचायत के भूतपूर्व मुखिया (राजा) स्व० प्रभात विक्रम शाह जो अपनी ही विभीषण प्रिय जनों के वजह पदच्युत होकर कुछ वर्षों में स्वर्ग सिधार गए।आज भी अल्प आयु में जाने से लोग भूल नहीं पाए निधि कुमारी के ससुर को।

       22-11-2022 को नरैनापुर रोड बिहार सरकार के खेल मंत्री रहे भूतपूर्व नेता स्व०अर्जुन विक्रम शाह की ही परिवारिक सदस्य एवं पड़ोस में निवास करने वाले नवयुवक दीपेंद्र विक्रम शाह की पत्नी निधि कुमारी है। दीपेंद्र पुनः अपने पूर्वजों की विरासत लौटाने की फिराक में राजनीति में सक्रिय होकर रामनगर डीएसपी ऑफिस के बगल में अपने निवासी पर सैकड़ों महिलाओं को संगठित करने का प्रयास करते हुए एक बैठक किया। जिसमें जिला से आए लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार मिश्रा, नरकटियागंज विधानसभा से विगत विधानसभा प्रत्याशी (लोजपा) अविनाश कुमार वर्मा, रामनगर राज परिवार की सदस्य निधि कुमारी जो जिला पश्चिमी चंपारण महिला प्रकोष्ठ की सचिव है। 

    दीपेंद्र विक्रम शाह जो मूल संगठन में जिला सचिव है। उन्होंने भी महिलाओं को निधि कुमारी के माध्यम से विधि सिखाया,"आने वाले दिनों में हमारे स्व० रामविलास पासवान के सुपुत्र चिराग पासवान भावी मुख्यमंत्री बिहार के होंगे"उक्त बातें अविनाश कुमार वर्मा ने कही।

दीपक मिश्रा के द्वारा रामविलास पासवान के द्वारा आजादी के बाद किए गए अनेकों उपलब्धि को गिनाया गया। इस बैठक में मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा के साथ रामचंद्र शाह गाेंड सहित सैकड़ों महिलाओं ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

    हालांकि इससे पूर्व भी राज परिवार की कई बहुए राजनीति में सक्रिय रह चुकी है। जिसमे मुख्य रूप से महान समाजसेवी ऐव पूर्व मुखिया अभय विक्रम शाह जिनके पिता भी आजादी के बाद डरौल पंचायत का वर्षों  प्रतिनिधत्व किया। महिलाओं में समाजसेवी एव भाजपा नेत्री चमन सिंह नेपाली भी कम सक्रिय नहीं रही।उधर रामनगर से राज परिवार की प्रिमा विक्रम शाह, निविदता शाह(वर्तमान पार्षद) सहित अनेको हस्तियां सामिल रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.