Type Here to Get Search Results !

*भूतपूर्व मुख्यमंत्री के चर्चित पंचायत की ऐसी दशा क्यों?*

 


 *यहाँ R.E.O का रोड वर्षो से खराब है!* 

 _मानवधिकार रिपोर्टर ठाकुर रमेश शर्मा-रामनगर, प०चम्पारण_ _(बिहार)_

 _दिनांक:- 09-10-2022_


भूतपूर्व पथ निर्माण, शिक्षा, मुख्यमंत्री(बिहार) ,सिंचाई मंत्री, रेल मंत्री(भारत सरकार) रहे स्वतंत्रता सेनानी स्व० केदार पाण्डेय तथा उनके सुपुत्र भूतपूर्व सांसद(बेतिया) स्व०डॉक्टर मनोज पाण्डेय तथा विगत वर्षों में वाल्मीकिनगर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी चंपारण के भविष्य,नौजवानों के दिलों की धड़कन-युवा नेता शाश्वत केदार के पैत्रिक गांव तौलाहाँ वार्ड नंबर 11 में जहां इस पंचायत के महान समाजसेवी विनय जायसवाल के साथ उनके अनुज तौलाहाँ पैक्स अध्यक्ष राजेश जायसवाल भी अपने पिता रामानन्द जयसवाल के साथ निवास करते हैं। यहाँ आजादी के 76 वर्ष बाद एक अहद P.C.C सड़क मुयस्सर नहीं हो सका।

इतना ही नहीं,आजादी के पहले के भोजपुरी लेखक तथा गायक   (भजन-कीर्तन) स्व०बपन तिवारी जी का भी निवास स्थान है। जहां उनके पुत्र शशिभूषण तिवारी भी दीपक जायसवाल के परिवार सामने निवास करते हैं।

इन सभी परिवार का कहना है कि क्या हमलोग चुनाव में वोट नहीं देते हैं ? इस पंचायत के जनप्रतिनिधियों को यहां के आम लोगों से लगाव नहीं है या यह लोग चापलूसी करना नहीं जानते हैं,इसलिए रास्ता वर्षो से खराब है। अंधे मूकदर्शक जनप्रतिनिधि सिर्फ और सिर्फ वोट के समय मुद्दे एवं फर्जी वायदा करके चले जाते हैं ।

पैक्स अध्यक्ष राजेश जायसवाल का कहना है कि मैं मजबूर हूं। मेरे मद में इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है जो कुछ कर सके। अब तो यहां की जनता को नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख निहारिका नूतन का ध्यान आकृष्ट कराना है। तभी इस छोटे से नरक से इस वार्ड के लोगों को निजात मिलेगी।

हालांकि नवगांवा पंचायत निवासी कर्मठ नौजवान श्रीमान नवीन कुमार द्विवेदी के पास कुछ लोग प्रार्थना पत्र लेकर जा चुके हैं,वे दिल्ली रहते हैं इसलिए मुलाकात के साथ नजरें इनायत नहीं हुई।

               आगे कोशिश जारी है। इस खबर के साथ इस पंचायत के मुखिया का भी ध्यान आकृष्ट कराना है। क्या पता,किसी की निगाह इस नरक रूपी पथ पर पड़ जाए जिसकी दूरी महज 50 फीट है।

इसी पंचायत के महान समाजसेवी,बुद्धिजीवी अतुल कुमार पांडेय उर्फ झुना जी के साथ वरिष्ठ शिक्षक बुद्विजीवी सुनील सिंह सर जो कॉन्वेंट टीचर है,उन्होंने भी इस क्षेत्र यानी विधानसभा के तमाम प्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट करना चाहा है कि इससे बड़ा रोड शेषनाथ जयसवाल के घर से लेकर बैरिस्टर यादव(टेम्पू वाला) के घर तक वर्षों से बद्तर है जिसपर किसी भी अंधे,गूंगे,कथित समाजसेवियों की निगाह नही पड़ती है जिसके वजह से यह R.E.O का रोड नही बन पा रहा है।क्योंकि विगत दिनों जैसे तैसे इस पथपर मोतिहारी के संवेदक परवेज के द्वारा करवाया गया था जिसकी धज्जियाँ उड़ चुकी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.