_विजय कुमार शर्मा,ठाकुर रमेश शर्मा(अपराध एवं मानवधिकार हनन पर रिपोर्ट) बगहा पश्चिमी चम्पारण(बिहार)_
_दिनांक:-03-10-2022_
विगत दिनों में जब होमगार्ड का जवान संपर्क में आया,उन दिनों में उस पीड़ित महिला का लगता था कि बगहा का थानेदार मैं ही हु।क्योकि मेरे आशिक़ तो S.P ऑफिस में वर्दी वाले रंगदार है। बगहा पुलिस जिला हमारे मुट्ठी में है।उस बेचारी को क्या पता था हमारे कथित शौहर बादशाह शाहजहां के तरह ताजमहल का निर्माण मरणोपरांत नही कराएंगे। बल्कि जिंदगी में ही एक झोपड़ी भी नही देने वाला भला ईट-गिट्टी का घर कैसे दे सकता है। ये तो महज शारिरिक शोषण कर रहा है।
बगहा में घर बनवाने एवं संपत्ति का लालच देकर होमगार्ड का जवान एक दलित महिला के साथ लगातार 2 सालों से यौन शोषण करते आ रहा था।बताया जा रहा है कि होमगार्ड का जवान बगहा एसपी कोठी पर तैनात था।जब महिला ने घर एवं संपत्ति की मांग की तो होमगार्ड जवान ने उसके साथ मारपीट की एवं वर्दी का रौब दिखाकर इसपर कार्रवाई करने की भी धमकी देने लगा।
मामले में पीड़ित महिला ने एक आवेदन एससी-एसटी थाने में देकर होमगार्ड जवान पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।एससी- एसटी थानाध्यक्ष शंभू माझी ने बताया कि नगर के नारैणापुर ओशो आश्रम रोड के सुखनगरी निवासी पीड़ित महिला ने होमगार्ड जवान जितेंद्र बारी रामनगर ठाकुरबारी हाल- फिलहाल मुकाम एसपी कोठी पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।थाने को दिए आवेदन में पीड़ित महिला का कहना है कि होमगार्ड जवान जितेंद्र बारी जो एसपी कोठी पर तैनात था।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन पर थाने में एफ०आई०आर०दर्ज कर लिया गया है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।इधर इस बाबत बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार जाधव ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन पर एससी-एसटी थाने में मामला दर्ज किया गया है।मामले की जांच की जा रही है।
जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित जवान पर कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब हो कि आरोपी होमगार्ड जवान पुलिस कोठी पर तैनात था।जिसे तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। जितेंद्र बारी को यह भी पता होना चाहिए कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जो सेवा में काफी वरिष्ठ है,उनके कलम का मार उनके क्षेत्र में अपराधी झेल नही पाएंगे।
क्योकि कई अपराधियो को उन्होंने सजा दिला दिया। इनके साथ के कई कर्मी D.I.G बनने के लिस्ट में लगे पड़े है। यही तो है, पुलिस छवि का कमाल,कई हुए मालामाल तो कई हुए कद से हटकर बेहाल।