_ठाकुर रमेश शर्मा( रिपोर्टर मानवधिकार एवं अपराध)_
_रामनगर,प०चम्पारण(बिहार)_
_दिनांक:-05-10-2022_
नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखण्ड पे नवरात्रि के अंतिम दिन यानी दशमी को गाड़ी स०05497 में असामाजिक तत्वों द्वारा हरहा नदी के ऊपर खरपोखरा-बगहा के बीच मे दिनांक- 05-10-2022 को सुबह 6:43am बजे चैन पुलिंग करके प्रतिदिन की भांति एक्सप्रेस को रोका गया जो कथित रूप से एक्सप्रेस है। इस गाड़ी को हमेशा इसी जगह पे रोककर लोग कुम्हिया तथा आस-पास के अन्य गांव में जाने के लिए ऐसा रोज करते है। इतना ही नही , आज ही के दिन सप्तक्रांति सुपरफ़ास्ट को भी बगहा(बाल्मीकिनगर रोड स्टेशन) पर पुनः दुसरे
अपराधियों ने रोक दिया। जिसे त्वरित कार्यवाही करते हुए रेलकर्मियों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे यात्रियों मे काफी हर्ष देखा गया। यात्रियों में से कुछ बोनाफाइड यात्रियों ने बताया की अगर रैलकर्मियो द्वारा त्वरित कार्यवाही करके अपराधियों को गिरफ़्तार किया जाएगा तो शीघ्र इस ट्रेन संचालन में रुकावट के धंधे से मुक्ति मिलेगी तथा एक बार अबैध ब्रेक लगने से गवर्मेन्ट को कितने की क्षति होती है,इसका भी आकलन हो जाएगा। क्योंकि जब अपराधी जेल जाएंगे तब ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नही होगी।
परन्तु अब देखना है कि वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन पर जिन अपराधियो को चैन पुलिंग करते हुए रेल कर्मियों द्वारा पकड़ा गया,उन्हें रिश्वत लेकर छोड़ दिया गया या जेल भेज दिया गया।
न्यूज़ की प्रमाणिक्ता के लिए फ़ोटो भी लगा दिया गया है,जिसमे पूल संख्या, नदी,ट्रैन सहित नदी का फोटो डाला गया है। अगर उन अपराधियों को रिश्वत लेकर छोड दिया गया तो D.R.M को संज्ञान लेना होगा। तभी विभागीय भ्रष्टाचार में सुधार हो पायेगा।
इस बाबत जब हमारे संवाददाता ने नरकटियागंज I.P.F यानी रलवे सुरक्षा बल के प्रभारी पोस्ट निरीक्षक से पूछा तो उन्होंने बताया कि हमारे वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन के सारे कर्मी हमारे नियंत्रण में है और गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध सारी कानूनी प्रक्रिया की जा रही है जिसके उपरान्त उन्हें जेल भेजा जाएगा।
ताकि भविष्य में पुनरावृति न हो ।