_रमेश ठाकुर-रामनगर,विधानसभा क्षेत्र प०चम्पारण (बिहार)_
दिनांक:-25-09-2022
विधानसभा के चंद्रप्रभा शिशु विद्यालय के पास एक वृहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला कार्यालय से आए प्रशिक्षण पदाधिकारी राज कुमार और राजू शाह ने बहुत ही सरल एवं वृहद रूप से प्रशिक्षण दिया।
इस वार्षिक आम-सभा वित्तीय वर्ष 2021-22 का आयोजन दिनांक 24-09-2022 को किया गया। जिसमें प्रशिक्षुओं ने अपनी संस्था की बातों को बड़ी सरलता से रखकर सभी कर्मियों को ट्रेनिंग देते हुए जागरूक किया।
हालांकि आने वाले दिनों में जीविका की पहल पर जिले में आटा फैक्ट्री लगाने का प्रावधान है। जिसमें आगामी मार्च से प्रोसेसिंग,पैकिंग,ग्रेडिंग व क्लीनिंग सहित छः प्रकार की मशीनें लगाने की योजना है।
फैक्ट्री खोलने के लिए कंपनी को जीविका ने करोड़ों की राशि दी है। 6 तरीके की मशीनें लगाकर गेहूं से आटा,सूजी,मैदा और मड़ुआ का आटा तैयार किया जाना है। फिर उसका पैकेट बनाकर बाजार में बेचा जाएगा।
जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि करोड़ों की राशि से जिंकयुक्त आटा फैक्ट्री खोलने की योजना है। यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट जीविका दीदी की आमदनी बढ़ाने के साथ-साथ अन्य लोगों के लिए भी रोजगार का जरिया बनेगा। मार्च 2023 तक फैक्ट्री चालू करने की योजना है।
प्रोसेसिंग,पैकिंग,ग्राइंडिंग, क्लीनिंग सहित छः तरह की मशीनें लगाई जाएंगी। जिंकयुक्त देसी गेहूं उपजाने से लेकर उसकी सफाई और आटा तैयार करने जैसा हर काम जीविका दीदी के द्वारा पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अभी भी कंपनी से जुड़ी जीविका दीदी को जिंकयुक्त उन्नत बीज व खाद, खरीफ़,रवि और चैत के समय में बाजार से न्यूनतम कीमत पर उपलब्ध कराया जाता है।
जिंकयुक्त गेहूं से तैयार आटा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का काम करता है। आटा फैक्ट्री में 30 से 40 की संख्या में लोगों को स्टाफ के रूप में रोजगार मिलेगा। कंपनी से जुड़ी किसान दीदियां लाभान्वित होंगी।
जीविका स्टाफ़(कर्मी)-किशोरी देवी (पकड़ीं) रामनगर, रागनी कुमारी,वैशाली कुमारी,सुजाता कुमारी के साथ बोर्ड ऑफ डायरेक्ट के 12 सदस्यों ने 500 जीविका दीदीयों के साथ भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।