Type Here to Get Search Results !

**बिहार के मजदूरों का बदला,सेना ने जम्मू-कश्मीर में लिया !*

_रमेश ठाकुर-रामनगर,प०चंपारण(बिहार)_

दिनांक:- 26-09-2022


शनिवार 24 सितंबर 2022 को आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में नागरिको को मौत के घाट उतारने का प्रयास किया।  जिसके विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया है। 

                      उन घायलों के परिजनों मे बिहार राज्य के पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत रामनगर थाना के सबेया पंचायत के मंगुराहा गांव,वार्ड नंबर 4 निवासी स्व०फैयाज कादरी व मुस्मात मेहरूनेशा उम्र-45 वर्ष के अविवाहित पुत्र फैजान कादरी उम्र 19 वर्ष तथा उसी गांव तथा वार्ड के निवासी शेख़ मजहर के दमाद शमशाद जिनका उम्र 28 वर्ष है जो बेतिया पुलिस अंतर्गत मानपुर थाना गांव चक्रशन निवासी हैं।


इन मजदूरों की माता सहित संपूर्ण बिहार के साथ-साथ रामनगर और मानपुर की जनता ने भारतीय सेना को चरण स्पर्श करते हुए सलाम करके उनके माता-पिता को भी नमस्कार किया। जिन्होंने मजदूरों का इंतकाम लिया।साथ ही उन वीरों की दीर्घायु की कामना की। बधाई के पात्र बगहा पुलिस अधीक्षक किरन कुमार गोरख जाधव(I.P.S) के नेतृत्व में रामनगर अनुमंडल पदाधिकारी (S.D.P.O) सत्यनारायण राम व रामनगर के थानेदार अनंत राम का भी है।जिन्होंने त्वरित पीड़ित परिवार से मिलकर उन दुखी परिजनों को हरसंभव मदद का संतावना देकर साहस बढ़ाया था।

सर्व विदित है कि उस फैजान कादरी उम्र 19 वर्ष के पिता का इंतकाल 10 वर्ष पहले हो गया था। फैजान कादरी घर में एकमात्र कमाने वाला सहारा था,संयोग से कुछ अनहोनी होने पर भगवान-अल्लाह ही मालिक होता।उस अत्यंत गरीब परिवार का फिर भी जम्मू-कश्मीर एवं बिहार सरकार को यथा संभव मदद करनी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.