Type Here to Get Search Results !

*राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत 22 सितंबर को स्वस्थ बालक/बालिका प्रतियोगिता का होगा आयोजन-डीपीओ...*

 उत्तर प्रदेश / अमेठी 

जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माह सितंबर 2022 को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है उक्त के अंतर्गत दिनांक 22 सितंबर को स्वस्थ बालक बालिका प्रतियोगिता स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से समस्त बाल विकास परियोजना कार्यालय व समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित कराया जाएगा। इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य सुपोषित उत्तर प्रदेश की परिकल्पना को साकार करना है, इसकी सफलता में स्वास्थ्य विभाग, ग्राम प्रधान व पोषण पंचायत की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 5 वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना, पोषण की महत्ता पर जागरूकता बढ़ाना तथा एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनाना है, आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा इस संबंध में बच्चों के अभिभावकों/परिवारिक सदस्यों को जागरूक किया जाएगा तथा प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया जाएगा। ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्यों के माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के महत्व के संबंध में जागरूकता लाई जाएगी। सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस, ग्रोथ चार्ट तथा कम्युनिटी ग्रोथ चार्ट की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी एवं बच्चों का वजन लेने के पश्चात वजन, लंबाई एवं ऊंचाई की फीडिंग पोषण ट्रैकर एप पर दर्ज की जाएगी। स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा के आयोजन में स्थानीय संस्थाओं तथा स्वयं सहायता समूहों, शैक्षणिक संस्थाएं, आशा, एएनएम का सहयोग लिया जाएगा। इस स्पर्धा को एक त्यौहार उत्सव के रूप में मनाया जाएगा तथा समुदाय में स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धात्मक जागरूकता लाई जाएगी। स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा के आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता प्राप्त की जाएगी। प्रतियोगिता के आयोजन के पश्चात जो बच्चे स्वस्थ व सुपोषित होंगे तथा जिन को पूर्व निर्धारित सेवाएं मिली हैं उन्हें 2 अक्टूबर 2022 को ग्राम पंचायत स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।                     ‌‌*written by vasi khan-amethi up.*.                   ‌*आल इंडिया सोशल एक्टिविटीज़ एंड एंटी करप्शन आर्गेनाइजेशन*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.