जगदीशपुर/ अमेठी :- अमेठी जिले की कोतवाली जगदीशपुर में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 01.08.2022 को उ0नि0 जितेन्द्र कुमार थाना जगदीशपुर मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त आसिक अली पुत्र जाहिद अली उर्फ हुक्कुल नि0 ग्राम हाकिम मोहल्ला थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी को सत्थिन मोड़ के पास से समय करीब 04:08 बजे भोर में गिरफ्तार किया। मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर कागज नही दिखा सका । पूछताछ में बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है। जिसे मैने मई महीने में इन्हौना के पास से चोरी किया था । मोटरसाइकिल का नम्बर यूपी ३२ एच एम ४३१९ है।कोतवाली जगदीशपुर द्वारा मु०अ०सऺ० 275/22 धारा 411,465,468,471 भादवि के तहत आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
Written by- vasi khan-amethi up.aisaco,