Type Here to Get Search Results !

*चौपाल लगाकर निर्माण श्रमिको को किया गया जागरूक आयुष्मान कार्ड के लाभ बताया गया*

*  सहायक श्रम आयुक्त  विजय प्रताप यादव के निर्देश पर  बोओसी कर्मचारी शशि शेखर मिश्र ने  तहसील कसया के ग्राम सभा पिपरा तिवारी बतरडेरा व शामपुर हटवा में चौपाल लगाकर निर्माण श्रमिकों को जागरूक किया गया कि आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) बनाने के लिए उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की तरफ से विशेष अभियान चलाया जाएगा।

*उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत एवं पात्र श्रमिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों को बीमारी की स्थिति में पांच लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। 


* विभाग की तरफ से इस योजना के लिए 66,619 पात्र परिवारों को चिह्नित किया गया है। इस योजना से जनपद में इन परिवारों के 79,650 निर्माण श्रमिक लाभांवित होंगे। विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक अपने पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड एवं राशन कार्ड लेकर किसी भी नजदीकी जन सुविधा केंद्र, आरोग्य मित्र या कोटेदार से संपर्क कर गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं।


* उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड में पंजीकृत सभी निर्माण श्रमिकों का प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अथवा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का गोल्डन कार्ड बनाया जाना है। इस कार्ड के बन जाने से पंजीकृत श्रमिक और उनके परिवार के सदस्यों का पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज हो सकेगा। श्रमिकों को चाहिए कि इसके लिए शीघ्र आवेदन कर बनवा लें। इसके लिए 25 जुलाई से 14 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर नीलेश , अजय , पवन ,उमेश ,सोमनाथ, रानी ,सुशील आदि उपस्थित रहे

*रिपोर्टर सिरजेश यादव 8896076537*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.