शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं जनता में विश्वास कायम करने के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च:
कुशीनगर।रामकोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंगहां चौराहे पर शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं जनता में विश्वास कायम करने के लिए उप निरीक्षक सन्दीप सिंह ने अपने हमराही दर्जनों कांस्टेबल के साथ पैदल मार्च करते हुए लोगो को जागरूक किया की चौक चौराहे पर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।इस टीम में का0 नरेंदर,वर्मा ,कां0धर्मेंद्रयादव, का0सन्तोष यादव,का0शिवबदनयादव,का0राजआमार यादव,का0जितेंद्र यादव आदि लोगो ने सहयोग किया।
*रिपोर्टर पूनम गौतम*