Type Here to Get Search Results !

*NCCHWO के राष्ट्रीय महासचिव एवं राष्ट्रीय मुख्य एशियन जज कराटे ने Khelo India की Championship मे किया 17 खिलाड़ियों का किया चयन*

 


अंबाला दिनांक 24 अप्रैल अंबाला के 6 कराते खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम के लिया हुआ हे यह जानकारी भारत के मुख्य प्रशिक्षक व राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रक मानव सेवा संस्थान के राष्ट्रीय सिविल डिफेंस सेल के महा सचिव वा विश्व कराते संघ से पांचवी डिग्री ब्लैक बेल्ट , एशियन जज हेमन्त शर्मा ने दी और उन्होंने बताया कि खेलो इण्डिया युनिवर्सिटी गेम बैंगलोर की जैन युनिवर्सिटी में 30 अप्रैल से 3 नई तक आयोजित होंगे इन 6 कराते खिलाडयोंका चयन बेस्ट 8 पॉलिसी के तहत हुआ हे जो की ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम में खेले थे ये 6 खिलाड़ी कुरूक्षेत्र युनिवर्सिटी कनप्रतिनिधित्व करेंगे कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम में कुल 17 खिलाड़ी चुने गए है जिसने 6 खिलाड़ी अंबाला के हे कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम को प्रशिक्षण हेमन्त शर्मा द्वारा ही दिया जा रहा है उन्होंने कहा की ये सब हमारे आदरणीय अनिल विज जी के आशीर्वाद का ही फल है और प्रशिक्षण 20अप्रैल से 25 अप्रैल तक जिया जायेगा और टीम 26 अप्रेल को कर्नाटक एक्सप्रेस से बैंगलोर के लिए रवाना होगी अंबालंके 6 खिलाड़ियों के नाम 

लवेकेश,साहिल, करण सिंह,अर्जुन,प्रिंस ,निकिता हे निकिता ने ऑल इण्डिया युनिवर्सिटी गेम में स्वर्ण पदक जीता था और लवकेश व करण सिंह ने कांस्य पदक जीता था बाकी प्लेयर्स ने सेमी फाइनल तक संघर्ष किया था इसी लिए उनका चयन बेस्ट 8 पॉलिसी में हुआ हे हेमन्त शर्मा ने कहा की ये सभी खिलाड़ी खेलो इंडिया गेम अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पदक जीतकर हमारी संस्था का अंबाला व कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाएंगे।।


राष्ट्रीय कमेटी की टीम ने हेमंत शर्मा की इस पहल के लिये  सराहना की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.