पीएन पाठक के लिए युवा व महिलाओं ने संभाला मोर्चा
-विधानसभा क्षेत्र 333 कुशीनगर
कसया। कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पी एन पाठक के पक्ष में बुधवार को क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं व युवाओं की कई अलग-अलग टोलियां वोट मांगती दिखी। प्रत्याशी स्वतः शिक्षक नेता सतीश मणि त्रिपाठी के साथ गोपालगढ़, मदनपुर, इनरहा, प्रेमनगर में डोर डोर सम्पर्क किए। विद्यार्थी परिषद के सन्गठन मंत्री आकर्षण मिश्र के नेतृत्व में चुरामन छपरा गांव सैकड़ों युवाओं ने श्रृंखला बनाकर भाजपा प्रत्याशी का समर्थन जताया। प्रत्याशी की पत्नी मीनू पाठक ने महिलाओं की टीम के साथ व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में नगर के विभिन्न वार्डों में सम्पर्क कर भाजपा को जिताने की अपील की।
नेताओं ने इस दौरान मतदाताओं से विकसित समृद्ध व सुरक्षित राष्ट्र के निर्माण के लिए भाजपा को जिताने की अपील की। शिक्षक नेता ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि जनता को देश की सुरक्षा की चिंता करनी चाहिए। देश सुरक्षित रहेगा तभी विकास का मतलब है। पाक परस्त आतंकवादी देश की अस्मिता को लूटने की फिराक में है। भाजपा को छोड़कर किसी और राजनितिक दल को इसकी तनिक भी चिंता नही है। भाजयुमो के संगठन मंत्री आकर्षण मिश्रा ने कहा कि युवाओं के कंधों पर देश का भविष्य है। मोदी व योगी के नेतृत्व में देश विकास के राह पर पूरी रफ्तार से चल रहा है। जबकि मीनू पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के राज में महिलाओं ने , राजेश सिंह समेत सैकड़ों युवा शामिल रहे।
*फास्ट न्यूज़ इंडिया लाइव रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क करें*
*✍️रिपोर्टर सिरजेश यादव संपर्क
सूत्र 8896 076 537*