*रिपोर्टर सिरजेश यादव*
कुशीनगर जनपद के नगर पंचायत रामकोला में हर एक बैंकों के बाहर लम्बी कतार देखने को मिल रहा है बताते चलें कि इस कड़ाके के ठंड में तमाम बुजुर्ग महिला व किसान गरीब लोग लम्बी कतार में खड़े होकर अपना नम्बर आने का इंतजार कर रहे थे तमाम लोगों ने बैंकों पर आरोप लगाया कि पुराने खाता धारक होने के बावजूद आधार कार्ड खाते से लिंक नहीं हो पाया है इस लिए हम लोगों को तमाम परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है इन सभी के बातों को लेकर जब बैंक मैनेजर से बात हुआ तो उन्होंने बताया कि खाताधारकों के लिए तीन काउन्टरों का बेवस्था बनाया गया है और आधार को लिंक करवाया जा रहा ताकि खाताधारक अपने सुविधा अनुसार कहीं से अपना पैसा निकाल सके