आज दिनांक 23 जनवरी 2022 को *एंटी क्रप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड* संगठन के सम्माननीय आरती वर्मा राष्ट्रीय महासचिव (महिला प्रकोष्ठ) के द्वारा एवं ACFW के अन्य पदाधिकारियों द्वारा अहवर मंझरिया के पटवारी टोला ग्राम अंतर्गत अपने आवास पर मझौलिया थाना प्रभारी श्री अशोक कुमार एवं श्री उग्रनाथ झा मुफसिल थाना बेतिया के अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित कर सामाजिक परिवेश में परिवर्तन लाने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की पहल करते हुए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित कराया गया और वहां मौजूद ग्रामीणों, पुलिस प्रशासन और संगठन के पदाधिकारियों को भ्रष्टाचार से बचने और अपने परिवार वालों को अपराधिक मामलों से दुर रहने की नसीहत देने के साथ-साथ शपथ भी दिलाई गई।
ईस समारोह सभा में उपस्थित सभी सदस्यों और पदाधिकारियों को आरती वर्मा के द्वारा अंग वस्त्र और प्रशस्ति सम्मान प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया।
इस बाबत बताते चलें कि सम्मानित समारोह सभा में सम्माननीय राष्ट्रीय महासचिव (महिला प्रकोष्ठ) आरती वर्मा जी के द्वारा आमंत्रित किए गए राष्ट्रीय सुरक्षा-प्रबंधन अधिकारी, मुमताज़ अहमद ने सम्माननीय आरती वर्मा को आयरन लेडी का खेताब देते हुए कहा कि आरती वर्मा बिना किसी निजी स्वार्थ के सर्व धर्म, समभाव एवं जन कल्याण सेवा में समर्पित रहती हैं एवं मनोज प्रसाद (सेना सेवा निवृत्त) पश्चिम चम्पारण जिला अध्यक्ष, ने कहा कि भ्रष्टाचार और अपराध अंतिम चरम पर है, आज लोग किसी भी कार्यालय में अपने काम को पहले कराने के चक्कर में रिश्वतखोरी को बढ़ावा दे रहे हैं। सबसे पहले उपभोक्ता को स्वयं इन कुव्यवस्थाओं को खत्म करने की आवश्यकता है।
तभी हम सब एक भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त भारत का निर्माण करने में सक्षम होंगे।