*रिपोर्टर सिरजेश यादव*
कसया, कुशीनगर।
सामाजिक समरसता के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूरी है। इससे सहयोग की भावना बढ़ती है और नई प्रतिभाओं को निखरने का सुनहरा अवसर भी मिलता है।
उक्त बातें फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हसमुद्दीन अंसारी ने विजय पुर उत्तर पट्टी में आयोजित ग्रामीण स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही। मुख्यअतिथि श्री अंसारी ने खेल का शुभारंभ फीता काटकर, खिलाड़ियों से हाथ मिलाया व परिचय पत्र प्राप्त कर अपनी शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व आयोजकों ने अतिथियों का माल्यार्पण किया और बैज लगाकर सम्मानित किया। इस दौरान ग्रामप्रधान अमावस यादव, प्रधान प्रतिनिधि राजू, संतोष यदुवंशी, डा. मुस्ताक अहमद, पूर्व चेयरमैन असलम अली, पूर्व क्षेपंस राजेश सिंह, संजय यादव आदि सहित आयोजक व ग्रामीण मौजूद रहे।
How to play with the virtual reality version of the - Vimeo
ReplyDeleteCan septcasino you get a PSO2 version of the PSO2 on PS4 youtube to mp3 and PS5? PlayStation VR is a fast-paced, action packed video game that delivers youtube mp4 a 360-degree view.