✍🏻अजीत कुशवाहा
कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा टेकुआटार बड़हरिया टोला मैं औरतों ,औरतों के चक्कर में ऋषिकेश कुशवाहा व प्रयाग कुशवाहा ने पुरानी रंजिश को निकालने के लिए बीच में आकर लोहे के राड व चाकू से एक पक्ष के औरत वह उसके लड़की के ऊपर किया वार मिली सूत्रों के अनुसार लोगों ने बताया कि अच्छे लाल कुशवाहा वह उनके पड़ोसी छोटू कुशवाहा से जमीनी विवाद कई सालों से चल रहा था ।जिसको लेकर दोनों पक्ष की औरतों ने आपस में भीड़ गई जिसमें दोनों पक्ष की लड़ाई को देखते हुए बीच में घुसकर ऋषिकेश कुशवाहा वह प्रयाग कुशवाहा ने अच्छे लाल कुशवाहा से पुरानी दुश्मनी को देखते हुए लोहे की रॉड वह चाकू से अच्छे लाल कुशवाहा की पत्नी मीना देवी वह बेटी मधु कुशवाहा के ऊपर अचानक वार करते हुए बदला चुकाने का प्रयास किया गया मामला जब बढ़ने लगा तब ऋषिकेश कुशवाहा ने अपने ऊपर से अपना नाम बचाने के लिए छोटु कुशवाहा को बहला-फुसलाकर और शिखा कर अच्छे लाल कुशवाहा के बेटे सागर कुशवाहा झूठा आरोप लगाने का काम करने लगा जबकि हकीकत है। कि सागर कुशवाहा फुर्सत पुर चौराहे पर एक मोटरसाइकिल बनाने का काम करता है। जो पूरे दिन भर अपने दुकान पर व्यस्त रहता है।वही अच्छे लाल कुशवाहा ने बताया कि अगर मेरा लड़का छेड़खानी किया है। तो मेडिकल कराकर जांच कराई जाए क्योंकि मौके पर कोई अच्छे लाल कुशवाहा के परिजन में जेंट्स उपस्थित नहीं था।