औरंगाबाद जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 से जिला परिषद के तौर पर चुनाव लड़ रहे धनंजय भुईया का चुनावी अभियान रफ्तार पर है! वही सोमवार को अपने क्षेत्र के विभिन्न गांव में जा जाकर लोगों से आशीर्वाद मांग ! क्षेत्र के करीब 20 गांव में घूम घूमकर मतदाताओं से घर-घर जाकर मुलाकात की समस्याओं को सुना और समाधान करने का आश्वासन दिया! धनंजय भुइयां ने कहा कि क्षेत्र संख्या 10 के लगभग गांव में समस्याओं का अंबार है ! किसी भी जनप्रतिनिधि ने गरीब परिवारों को सुधि नहीं ली! नाली गली सड़क सिंचाई स्वास्थ्य की सुविधा पर्याप्त नहीं मिल रहा पा रहा है !गांव में कच्ची गलियां विकास में कोताही की कहानी सुनाती है! मतदाताओं का आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र की तरक्की के लिए काम किया जाएगा
मदनपुर से लक्ष्मण कुमार की रिपोर्ट