सेवा भाव के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में उतरी हूं, हर गांव में लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है! क्षेत्र का भ्रमण के दौरान संबंधित गांव के ग्रामीण लगातार समस्याओं से रूबरू करा रहे हैं !ऐसा प्रतीत होता है कि जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ जनता को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया लेकिन इस बार जनता बदलाव के मूड में है! यह बातें खिरियावा पंचायत के महिला मुखिया प्रत्याशी देवंती देवी ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कही! इधर प्रत्याशी देवंती देवी के पति देवनंदन प्रसाद ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि आम जनता का समर्थन एवं आशीर्वाद देवंती देवी को मिल रहा है! क्षेत्र का विकास कराने की दिशा में तमाम प्रयास होंगे ! यह सही है कि गांव में समस्याओं का अंबार है, किसी भी जनप्रतिनिधियों ने एक भी गरीब परिवार को सुध नहीं ली! नाली गली सड़क सिंचाई स्वास्थ्य पर्याप्त नहीं मिल पा रही है! गांव में कच्ची गलियों विकास के कोताही की कहानी सुनाती है
इस दौरान सैकड़ों समर्थक मौजूद थे
मदनपुर से लक्ष्मण कुमार की रिपोर्ट