औरंगाबाद जिला के मदनपुर प्रखंड में 15 नवंबर को मतदान कराया जाएगा! जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे प्रत्याशियों की चहलकदमी बढ़ गई है ! सोमवार को उतरी उमगा पंचायत से महिला मुखिया प्रत्याशी मालती देवी ने अपने पंचायत के विभिन्न गांवों में जाकर आशीर्वाद मांगा और अपने पक्ष में वोट करने के अपील की! वहीं महिला मुखिया प्रत्याशी मालती देवी के पति समाजसेवी कौशल किशोर मेहता ने अपने पंचायत के विभिन्न गांव का भ्रमण कर मालती देवी के लिए आशीर्वाद मांगा! हर घर के दरवाजे तक पहुंचे और अपने उद्देश्य को रखे वही कौशल किशोर मेहता ने कहा कि एक बार मालती देवी को उत्तरी उमगा का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान करें ! ताकि पंचायत को आदर्श पंचायत बनाया जा सके! निश्चित तौर पर जिले में उतरी उमगा पंचायत नंबर वन होगा !जहां स्वास्थ्य शिक्षा सहित तमाम व्यवस्थाओं होगीं! उन्होंने कहा कि निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करते रहे हैं ! इस दौरान सैकड़ों समर्थक मौजूद थे
मदनपुर से लक्ष्मण कुमार की रिपोर्ट