औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना के पुलिस ने रविवार को संपूर्ण नशा मुक्ति बिहार को लेकर थाना क्षेत्र के शिवगंज चौधरी टोला में जागरूकता अभियान चलाया।यह अभियान पुलिस मुख्यालय निर्देशानुसार थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में चला गया जहां पुलिस निरीक्षक विजय शंकर सिंह थाना के प्रशिक्षु एसआई संगीता कुमारी एरकीकला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कमलेश चौधरी,पंचायत के विभिन्न गांव के लोग मौजूद रहे इस दौरान पुलिस निरीक्षक ने बताया की नशा मुक्ति को लेकर मुख्यालय निर्देशानुसार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि बिहार में पूर्ण शराब बंदी हो सके। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया 1/4/2016 से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बिहार में संपूर्ण शराबबंदी कानून लागू किया गया था उसी के तहत रविवार को संध्या एरकी कला पंचायत के शिवगंज चौधरी टोला में जागरूकता अभियान चलाकर शुरुआत की गई है जो आगे भी निरंतर लगातार अभियान चलाकर नशा मुक्ति बिहार एवं स्वास्थ्य बिहार बनाने का लक्ष्य है साथ ही शराब सेवन से होने वाली हानि शारीरिक एवं आर्थिक हानि को रेखांकित करते हुए लोगों से शराब नहीं पीने के अपील की और कहा आपके सहयोग से अभियान सफल हो सकता है इसलिए आपके आस पास क्षेत्र में यदि शराब बेचा जा रहा है तो पुलिस को सूचना दे आपके नाम गुप्त रखा जाएगा।