लक्ष्मण कुमार
मदनपुर:- लोक आस्था का पर्व छठ के तीसरे दिन व्रतियों ने उपवास कर अस्तचल गामी सूर्य को अर्घ दिया गया! अर्ध देने के लिए भक्तो की भीड़ जुटी रही।चार दिवसीय पर्व को लेकर भक्तों ने सड़क को साफ किया।छठ को लेकर लोग बड़े शौक व धूमधाम से भक्तिमय से मनाते हैं वही इस पर्व को लेकर महिलाएं 36 घंटे के उपवास कर भगवान सूर्य की आराधना करती है।एवं मन्नत मांगती हैं वही उगते सूर्य एवं डूबते सूर्य के अर्ध देती है।ऐसे ही बुधवार को चार दिवसीय पर्व के तीसरे दिन भास्कर को अर्ध दिया गया एवम मन्नत मांगी गई।भक्ति में सराबोर होकर इस पर्व को लेकर सुबह से ही लोग सड़कों पर झाड़ू लेकर साफ सफाई करने में जुटे हुए रहते हैं।वही बता दें मदनपुर पोखर, खिरियावाँ मानव घाट ,बेरी भुरहा घाट ,समेत अन्य जगहों पर भगवान सूर्य की प्रतिमा की पूजा की गई। एवं छठ व्रत शांतिपूर्ण तरीके से तीसरे दिन उपवास के अस्तचल गामी सूर्य को अर्घ्य दी।