मदनपुर प्रखंड के चेई नवादा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी विकास कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह लगातार क्षेत्र में मतदाताओं से मिलकर उनका आशीर्वाद लेने में जुटे हुए हैं! शुक्रवार को चेई नवादा पंचायत के कई गांवों का दौरा कर गांव की समस्याओं से अवगत हुए! इस दौरान उन्होंने कहा कि चेई नवादा पंचायत के चौमुखी विकास होगा !
पंचायत के लोगों को मानना है कि इस बार होने वाले पंचायत चुनाव में लोग क्षेत्रवाद एवं जातिवाद से ऊपर उठकर विकास करने वाले प्रत्याशी को अपना सहयोग करेंगे ! इसलिए बबलू सिंह को चेई नवादा पंचायत के गांव के मतदाताओं का समर्थन मिल रहा है! इस दौरान जनसंपर्क में दर्जनों लोग उपस्थित थे
मदनपुर से लक्ष्मण कुमार की रिपोर्ट