एबीपीएसएस की बैठक में
पत्रकार समस्याओं पर हुई चर्चा
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति, तमकुहीराज तहसील की बैठक पटहेरवा स्थित विद्यालय के परिसर में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्यअतिथि प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि पत्रकार हित, सम्मान के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून सरकार लागू करें।
आगे प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि हमारे संगठन का लक्ष्य पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराना है। आजादी के इतने वर्षों बाद भी किसी जन प्रतिनिधि ने कलमकारों की आवाज नहीं उठाई। असली समाज सेवा करने वाले मीडिया कर्मियों को किसी ने न्याय नहीं दिया। इसलिए हमें अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी और एकजूट होना होगा, मजबूत होना होगा। विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष हृदया नन्द शर्मा ने कहा कि आपसी सहयोग और भरोशे के साथ प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार अपने अधिकार के लिए आगे आएं। जिलाउपाध्यक्ष विजय कुमार राव ने संगठन के विस्तार पर चर्चा की। अध्यक्ष्ता करते हुए तहसील अध्यक्ष मुन्ना कुमार राय ने सभी पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन कि मजबूती व अधिकार प्राप्ति के लिए आगे आएं। इसी क्रम में राकेश कुमार श्रीवास्तव, विनय कुमार तिवारी, स्वतंत्र पाण्डेय, डा. शुभकर शुक्ला आदि ने पत्रकार उत्पीड़न पर रोक लगाने, स्वास्थ्य बीमा, आयुष्मान कार्ड बनाने, पत्रकारों का टोल टैक्स निःशुल्क करने आदि पर चर्चा की। संचालन अमरेंद्र कुशवाहा ने किया।
इस दौरान जिला कार्य समिति सदस्य पवन कुमार शर्मा, राजीव कुमार, विशाल खरवार, मंनोज श्रीवास्तव, मुन्ना शर्मा पत्रकार आदि मौजूद रहे।