रोहतास जिला कबड्डी टीम के खिलाड़ी हुए सम्मानित*
सासाराम- बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में जहानाबाद में आयोजित बिहार राज्य जोनल कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता टीम रोहतास के बालक टीम को सम्मानित किया गया।रोहतास जिला कबड्डी संघ के सचिव रवि भूषण पांडेय ने बताया कि 29 अक्टूबर को जहानाबाद में आयोजित बिहार राज्य जोनल कबड्डी प्रतियोगिता में रोहतास के बालक टीम ने उत्कृट प्रदर्शन करते हुए अपनी सभी मैच जीतते हुए विजेता बनी।बेस्ट रेडर का अवार्ड आरुष शौर्य के उत्कृष्ट व रोमांचक प्रदर्शन के लिये मिला।जोनल प्रतियोगिता जीतने के बाद रोहतास की टीम सुपर लीग में प्रवेश कर ली है।विजेता टीम के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन रोहतास जिला कबड्डी संघ एवं क्रीड़ा भारती रोहतास इकाई द्वारा आयोजित किया गया।
विजेता रोहतास टीम के सभी सदस्यों,प्रशिक्षक एवं मैनेजर को न्यू स्टेडियम फजलगंज में संघ के उपाध्यक्ष डॉ जमीरउद्दीन अन्सारी निदेशक फेमस डायग्नोस्टिक सेंटर एवं संघ के सचिव व मंत्री क्रीड़ा भारती रवि भूषण पांडेय ने संयुक्त रूप से फूलमाला एवं उपहार देकर सम्मानित किया साथ ही खिलाड़ियों के सम्मान में अल्पाहार भी आयोजित किया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए संघ के उपाध्यक्ष डॉ जमीरउद्दीन अंसारी ने कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं।मैं खिलाड़ियों को इस जीत के लिए तहेदिल से बधाई देता हूँ एवं उन्हें आश्वत करना चाहता हुँ की मैं आप लोगों के खेल के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।संघ के अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार तिवारी एवं संघ के चेयरमैन डॉ बीरेंद्र कुमार प्राचार्य डी ए वी स्कूल ने भी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सभा का संचालन संयुक्त सचिव सह क्रीड़ा भारती के सह सचिव मनोज कुमार ने करते हुए बताया कि खिलाड़ियों का चयन 27 अक्टूबर को किया गया था।
सम्मानित होने वालों में आरुष शौर्य,रोहित कश्यप,पुलकित तिवारी,मनीष सिंह,सुमित सिंह,विराट सिंह,विपुल कुमार,धीरज कुमार,निशांत कुमार,पीयूष कुमार,सत्यम तिवारी,विपिन कुमार एवं कोच दिलीप कुमार शामिल हैं।सम्मान समारोह में शिवपुर पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया स्वेता सिंह अवसर पर एथेलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्णा,नीरज कुमार,पर्यवेक्षक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता, सत्येंद्र कुमार,ऋषिकेश दुबे,संतोष कुमार,जयशंकर कुमार,कुश कुमार त्रिपाठी एवं नेहा नाज़नीन, सोनू कुमार एवं रानू कुमार सिंह उपस्थित थे