औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड में सातवें चरण में मतदान होना है जिसको लेकर बुधवार से ही प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर रहे हैं ! वही उतरी उमगा पंचायत से महिला मुखिया प्रत्याशी मालती देवी से कल यानि सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेगी!उतरी उमगा पंचायत से महिला मुखिया प्रत्याशी मालती देवी के पति समाजसेवी कौशल किशोर मेहता ने अपने पंचायत में घूम घूम कर आम जनता से नामांकन में चलने का आग्रह किया ! उतरी उमगा पंचायत से मुखिया पद के कर्मठ, शिक्षित और संघर्षशील महिला उम्मीदवार मालती देवी अपने समर्थकों के साथ सोमवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करेगी। वही मुखिया प्रत्याशी मालती देवी के पति समाजसेवी कौशल किशोर मेहता ने बात करते हुए बताया की उतरी उमगा पंचायत में सर्वागीण विकास करना ही मेरा चुनाव लड़ने का मुख्य उद्देश है और मेरा लक्ष्य है की शिक्षा स्वास्थ्य के साथ-साथ उतरी उमगा पंचायत का सर्वागीण विकास कर एक आदर्श पंचायत का निर्माण करें और इसी को लेकर सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का निमंत्रण आम मतदाताओं के बीच दे रहे हैं
मदनपुर से लक्ष्मण कुमार की रिपोर्ट