Type Here to Get Search Results !

*बिहार राज्य सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए ट्रायल 2 नवम्बर को*

सासाराम- नवम्बर माह में आयोजित होने वाली बिहार राज्य सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली रोहतास जिला के बालक व बालिका खिलाड़ियों का चयन 2 नवम्बर को न्यू स्टेडियम फजलगंज के कबड्डी कोर्ट पर सुबह नौ बजे से किया जाएगा।रोहतास जिला कबड्डी संघ के सचिव रवि पांडेय ने कहा कि जिले के इच्छुक सीनियर बालक व बालिका इस ट्रायल प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड का मूल प्रति एवं छाया प्रति,दो पासपोर्ट साइज का फोटो एवं कबड्डी संघ का निर्धारित पंजीयन शुल्क की राशि पंजीयन करते समय जमा करेंगे।

ट्रायल प्रतियोगिता का एक समिति गठित की गई है जिसका  समन्वयक मनोज कुमार शारीरिक शिक्षा शिक्षक राजकीय मध्य विद्यालय मलवार को बनाया गया है।खिलाड़ी प्रतियोगिता के दिन समय से रिपोर्ट करेंगे।ट्रायल सम्बधी जानकारी के लिये खिलाड़ी मोबाईल नम्बर 9955811577 एवं 8409977201 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.