करगहर से मैनू दिन का रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के सखुआ से बुधवार को बाइक सवार युवक को ग्रमीणों की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने ले गयी।
सूत्रों से प्राप्त जानकरी के अनुसार बताया गया कि युवक संखुवा गावं में नीले रंग की बाइक पैशन प्रो पर सवार होकर बभनी के तरफ जा रहा था तभी संखुवा गावं स्थित काली मंदिर के समीप बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया जहां गावं के ग्रमीणों से युवक द्वारा पेट्रोल को लेकर पता पूछने गया तभी ग्रमीणों ने ऊक्त युवक को बभनी बाजार में पेट्रोल मिलने की सूचना दी तभी युवक ने बाइक को कुछ दूरी पर ले जाने लगा जहां थक हार कर बैठ गया वहीं ग्रमीणों द्वारा ऊक्त युवक से परिचय पूछा गया तो अपना सही पता बताने से इनकार करने लगा जहां उस दौरान ग्रमीणों ने बाइक पर नम्बर प्लेट देख तो प्लेट पर कुछ भी नम्बर अंकित न होने के कारण युवक पर संदेह हो गया जहां ग्रमीणों ने पुलिस को सूचना दी जहाँ ऊक्त गावं में पहुँची पुलिस ने बाइक सवार युवक को बाइक समेत करगहर थाने ले गयी इधर ग्रमीणों ने पहले ही युवक के मोबाईल में दिए गए नम्बर से परिजन से बात की तो जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के श्रीकांतपुर गावं का पता बताया गया जहां ऊक्त गावं के निवासी दिनेश कुमार यादव पिता जयराम यादव के रूप में बताया गया उधर युवक के पिता ने बताया कि मेरा बेटा मुंबई में रहता था जहां कुछ दिन पहले गावं आया हुआ था जिसकी दिमागी हालात ठीक न होने के कारण बाइक लेकर घर से फरार है हालांकि इस सम्बंध में खबर भेजे जाने तक पुलिस द्वारा कोई सूचना नही मिल पाई है ऐसे में सवाल यह है कि क्या परिजन जो बाटे कह रहे हैं वह सही है या फिर ग्रमीणों का सन्देह । हालांकि अभी तक स्पस्ट रूप से पुलिस द्वारा पुष्टि नही की गई है ।