करगहर से मैनू दिन का रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के खरहना गांव में मंगलवार को बिजली विभाग ने बिजली चोरी के मामले में एक आटा चक्की मिल के संचालक के विरुद्ध एसडीओ ने एफआईआर दर्ज कराई है ।
एसडीओ प्रीतम कुमार ने बताया कि बिजली चोरी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जांच टीम ने खरहना गांव में छापामारी की जहां वर्षों से बिजली चोरी कर आटा चक्की मिल चलाया जा रहा था । मिल के संचालक अरुण कुमार सिंह के विरुद्ध थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है तथा विभाग द्वारा चार लाख सैंतिस हजार रुपए का जुर्माना लगाया है ।