काराकाट/रोहतास
डेहरी-बिक्रमगंज मुख्य मार्ग पर काराकाट थाना क्षेत्र के बहुआरा काली मंदिर के पास गुरुवार को आमने सामने बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार कर्मा के निवासी उपेंद्र सिंह का पुत्र अनुराग कुमार व वीरेंद्र सिंह एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। घटनास्थल के समीप सामने से आ रहे बाइक के साथ टक्कर हो गई। घटना में दोनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।